वाहन मालिक परेशान: फर्जी नंबर प्लेट से कट रहे चालान, एसएसपी से की शिकायत

बरेली : चालान से बचने के लिए जालसाज लोग वाहनों पर फर्जी नंबर प्लेट का सहारा ले रहे हैं. ऐसा करने से वाहन के असली मालिक फस रहे हैं. जब उन पर चालान कटने का मैसेज आ रहा है तो उन्हें इसका पता चल रहा है.इस मामले में बुधवार को धोखाधड़ी से पीड़ित व्यक्ति ने एसएसपी अनुराग आर्य से मामले की शिकायत की और फर्जी नंबर प्लेट लगाने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की ,एसएसपी ने उन्हें सख़्त कार्यवाही का आश्वाशन दिया.

थाना कोतवाली क्षेत्र के बिहारीपुर निवासी शब्बीर हुसैन ने बताया उनकी मोटरसाइकिल संख्या यूपी 25 डीपी 8587 की नंबर प्लेट का अवैध रूप से इस्तेमाल कर रहा है.उनके पास चालान कटने का मामला सामने आया है उन्होंने बताया कि उनकी गाड़ी पर हुए चालान उनके क्षेत्र से संबंधित नहीं है बल्कि कोई अज्ञात व्यक्ति उनकी मोटरसाइकिल नंबर प्लेट बनवाकर इस्तेमाल कर रहा है.

इस मामले में पीड़ित ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.साथ ही पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस से अनुरोध किया है कि उनके वाहन पर किए गए सभी फर्जी चालान रद्द किए जाए.

शबबन हुसैन ने बताया कि उन्होंने अपनी गाड़ी 2022 में खरीदी थीं जो पूरी तरह से वैध है और उसके नाम पर पंजीकृत है.हाल ही में उनके मोबाइल नंबर पर बिना हेलमेट के दोनों चालानो का मैसेज आया जब उन्होंने चालान की जांच की तो पता चला कि कोई अन्य व्यक्ति उनकी गाड़ी का नंबर अवैध रूप से उपयोग कर रहा है.

इस मामले में शब्बीर ने मांग की है कि उनके नंबर प्लेट दुरुपयोग करने की जांच की जाए और जो व्यक्ति उनके वाहन का गलत नंबर का प्रयोग कर रहा है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

Advertisements
Advertisement