बरेली : दो बाईकों की टक्कर मे महिला की दर्दनाक मौत हो गई. थाना आंवला क्षेत्र के ग्राम नूरपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया.एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने दूसरी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी इस हादसे मे बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गई घायल महिला की अस्पताल पहुंचने से पहले ही दर्दनाक मौत गई .
थाना आंवला क्षेत्र के गांव निसोई निवासी गौतम सिंह पुत्र ऋषिपाल सिंह ने बताया वह मंगलवार को अपने जीजा के घर नूरपुर आया हुआ था.वह उनकी बीमार मां सत्यवती पत्नी अभिलाख सिंह को दवा दिलवाकर मोटरसाइकिल से नूरपुर वापस आ रहा था.तभी रामनगर रोड पर नूरपुर मढ़ी के पास तेज रफ्तार और लापरवाही से आ रही मोटरसाइकिल ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी.
इस हादसे में सत्यवती गंभीर रूप से घायल हो गई जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही सत्यवती ने दम तोड़ दिया.जब इसका पता सत्यवती के परिवार वालों को चला तो कोहराम मच गया.घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
हादसे के बाद पीड़ित पक्ष ने घटना की रिपोर्ट आंवला थाने में दर्ज कराई है.रिपोर्ट के अनुसार आरोपी बाइक चालक व्यास पाल पुत्र धनेंद्र पाल निवासी ग्राम खड़गपुर थाना सिरौली की लापरवाही के कारण हादसा हुआ है। जिसमें बुजुर्ग महिला की जान चली गई.पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।