Vayam Bharat

कांग्रेस से गठबंधन भूल थी? एक ही मंच से केजरीवाल आर्मी ने दिए अलग अलग जवाब

दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर जोर-शोर से चुनाव प्रचार किया जा रहा है. इस बीच राजनीतिक दलों के बीच जमकर बयानबाजी भी हो रही है. इस बीच टीवी9 भारतवर्ष ने एक साथ आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी के 4 अन्य बड़े नेताओं का इंटरव्यू लिया. इस दौरान जब केजरीवाल और उनकी टीम से पूछा गया कि क्या कांग्रेस के साथ गठबंधन करना भूल थी तो इस बात का सभी ने अलग-अलग जवाब दिया.

Advertisement

अरविंद केजरीवाल, आतिशी, राघव चड्ढा और मनीष सिसोदिया ने जहां इस बात का जवाब न में दिया को वहीं सौरभ भारद्वाज ने कांग्रेस के साथ गठबंधन करने को बड़ी भूल करार दिया. यानी इस बात पर सभी चारों नेताओं की राय अलग-अलग थी. दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों ही अलग-अलग चुनाव लड़ रही हैं और दोनों ही पार्टियों के बीच आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं. हालांकि पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के तहत दोनों ही पार्टियों ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था.

‘BJP ने कीचड़ फेंका लेकिन हम पर कीचड़ चिपका नहीं’

केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी ने हमे फंसाने के लिए षणयंत्र रचा लेकिन एक भी पैसा हम लोगों के पास से नहीं मिला. उन्होंने कहा कि अगर हमने पैसा कमाया होता तो चुनाव लड़ने के लिए चंदा क्यों मांगते. हमारी पार्टी के लोग चंदा मांगकर चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हम पर इतना कीचड़ फेंका लेकिन हम पर इनका कीचड़ चिपका नहीं. अगर जनता मुझको भ्रष्टाचार कहती तो मुंह पर कहती. मगर, हकीकत ये है कि महिलाएं हमें गले लगाकर रोईं. लोग जानते हैं कि हमें परेशान किया गया है. केजरीवाल ने कहा कि जिस तरह से उन्हें परेशान किया गया देश के इतिहास में किसी को भी इस तरह से परेशान नहीं किया गया होगा.

AAP के नेताओं को तोड़ने का ऑपरेशन हुआ’

केजरीवाल ने कहा कि मनीष सिसोदिया के पास जेल में 4 बार लोग मिलने पहुंचे और कहते थे. उन लोगों ने कहा कि पार्टी में आ जाओ. केजरीवाल ने कहा कि भ्रष्टाचार कहीं नहीं हुआ था, सिर्फ आम आदमी पार्टी के नेताओं को तोड़ने का ऑपरेशन हुआ था. इसका मास्टरमाइंड एक ही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी आम आदमी पार्टी के नेताओं को तोड़कर अपने साथ ले जाना चाहती थी. केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी गुंडों की पार्टी है.

‘AAP की दो बड़ी कामयाबी सस्ती बिजली शानदार स्कूल’

केजरीवाल ने कहा कि हमारी पार्टी की दो सबसे बड़ी कामयाबी है. पहली ये कि दिल्ली में सबसे सस्ती बिजली है, 200 यूनिट तक बिजली फ्री है और 400 यूनिट बिजली प्रयोग करते हैं 800 रुपए लगते हैं, दूसरी कामयाबी शिक्षा है, हमने सरकारी स्कूल शानदार कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि देश के कई राज्यों में बीजेपी की सरकार है लेकिन कहीं भी ये 24 घंटे बिजली नहीं कर पाए.

Advertisements