भारत के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने लंबे समय से भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है. चहल टी-20 इंटनेशनल में भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर हैं. वनडे में भी उनका रिकॉर्ड बेहद शानदार है. हालांकि 2023 के बाद से उन्होंने भारत के लिए इन दोनों फॉर्मेट में कोई मैच नहीं खेला. ना ही इंग्लैंड के खिलाफ उन्हें टी-20 और वनडे सीरीज में जगह मिली. ना ही चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में उनका सेलेक्शन हो पाया. इसके बाद पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा भड़क गए हैं. उन्होंने BCC पर चहल का करियर खत्म करने के आरोप लगाए हैं. साथ ही चोपड़ा ने कहा कि चहल की फाइल बंद हो चुकी है.
आकाश बोले- चहल की फाइल बंद कर दी गई है
आकाश चोपड़ा ने युजवेंद्र चहल के करियर को लेकर चिंता जाहिर की है. आकाश के मुताबिक चहल ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेल लिया है. दो साल से चहल वनडे टीम से बाहर हैं. आकाश ने कहा, ‘युजवेंद्र चहल पूरी तरह से खत्म हो चुके हैं. उनकी फाइल बंद कर दी गई है. मुझे नहीं पता कि उन्होंने (बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट) ऐसा क्यों किया? यह एक दिलचस्प मामला है. चहल ने आखिरी बार जनवरी 2023 में खेला (वनडे) था. उन्हें दो साल हो गए हैं. उनके आंकड़े भी बहुत अच्छे हैं. चहल ने बहुत सारे विकेट लिए हैं और लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं’.
टी-20 इंटरनेशनल में भारत के सबसे कामयाब गेंदबाज हैं चहल
चाहे युजवेंद्र चहल दो साल से टीम इंडिया से बाहर हैं लेकिन ये जानकर आपको हैरानी होगी कि चहल टी-20 इंटनेशनल में भारत के सबसे कामयाब गेंदबाज हैं. उन्होंने 80 टी-20 की 79 पारियों में एक बार पांच विकेट लेते हुए कुल 96 विकेट झटके हैं. अर्शदीप सिंह 95 विकेटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं.
वनडे में भी किया शानदार प्रदर्शन
चहल ने 50 ओवर फॉर्मेट में भी टीम इंडिया के लिए धूम मचाई है. युजवेंद्र को वनडे मैच खेले हुए दो साल बीत गए हैं. उन्होंने 2016 में वनडे डेब्यू किया था. 2023 तक उन्होंने 72 मैचों की 69 पारियों में 5.26 की इकॉनॉमी से बॉलिंग करते हुए 121 विकेट हासिल किए. उनका बेस्ट प्रदर्शन 6/42 है. वनडे में उन्होंने दो बार पांच विकेट लेने में सफलताहासिल की.