Vayam Bharat

मेरा ट्रांसफर जम्मू-कश्मीर हो गया…,’ CISF ऑफिसर बनकर घर का सामान बेचने के नाम पर ठगी

Delhi Fraud Case: दिल्ली पुलिस ने खुद को सीआईएसएफ ऑफिसर बता कर सोशल मीडिया के जरिए साइबर ठगी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों के नाम गंगा शरण उर्फ सागर और साहिल है. दोनों दिल्ली के गोकुलपुरी थाना इलाके के रहने वाले हैं. पुलिस ने उनके पास से चार स्मार्टफोन, 28 सिम कार्ड भी बरामद किए हैं.

Advertisement

फेसबुक के जरिए साधा संपर्क

पुलिस के मुताबिक, दिल्ली के वसंत कुंज थाना इलाके के रहने वाले डेंजिल मैथ्यू ने शिकायत दी थी कि एक शख्स ने फेसबुक मैसेंजर के जरिए उनके पिता से कांटेक्ट किया. कांटेक्ट करने वाले शख्स ने खुद को सीआईएसएफ ऑफिसर बताया और कहा कि उसका ट्रांसफर जम्मू कश्मीर हो चुका है. इसलिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ओएलएक्स के जरिए टीवी, एयर कंडीशनर और घर के दूसरे सामान बेच रहा है. जालसाज ने अपना मोबाइल नंबर भी पीड़ित के साथ शेयर किया. झांसे में आने के बाद शिकायतकर्ता के पिता ने पहले 14 हजार, फिर 7 हजार और बाद में करीब 5 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए. जिसके बाद जलसाजो ने अपना मोबाइल नंबर बंद कर लिया.

टेक्निकल सर्वेलांस के जरिये हुई गिरफ्तारी

दिल्ली पुलिस के मुताबिक जांच के दौरान पहले ओएलएक्स के एडवरटाइजिंग डिपार्टमेंट और सोशल मीडिया पर पुलिस ने सर्विलांस किया और बाद में उसे नंबर को भी सर्विलांस पर डाला जिसके जरिए जालसाजों ने धोखाधड़ी की थी. आखिरकार पुलिस की डेडीकेटेड टीम ने आरोपियों को गोकुलपुरी से गिरफ्तार कर लिया.

Advertisements