Vayam Bharat

हथियार उठाना पाप है… इंस्टाग्राम पर फायरिंग के वीडियो डालने का था शौक, गिरफ्तारी के बाद अक्ल आई ठिकाने

मुरैना। चंबल अंचल में हथियार रसूख का प्रतीक बन गए हैं। इंस्टाग्राम, फेसबुक जैसे इंटरनेट मीडिया पर कई लाेग हथियारों के साथ फोटो-वीडियो डालते हैं, जिससे उनका क्षेत्र में भौकाल बने।

Advertisement

पुलिस ने इंटरनेट मीडिया पर दर्जनों बंदूकों के साथ फोटो डालने और फायरिंग करते हुए वीडियो डालने वाले एक आरोपी बल्लो गुर्जर को बुधवार को पकड़ा है।

दरअसल, अनूप गुर्जर नाम की इंस्टाग्राम आईडी पर हथियारों के साथ वीडियो-फोटो शेयर हो रहे थे। एक फोटो में दीवार के सहारे से 12 बंदूकें कतार में लगी हैं। इन 12 बंदूकों के दोनों ओर एक-एक बंदूक हाथ में लिए दो युवक खड़े है।

दूसरे वीडियो में कार के आगे नौ बंदूकों के साथ यही दोनों युवक दिख रहे हैं। इसके अलावा एक वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें शादी समारोह जैसे आयोजन में एक युवक बंदूक से एक के बाद एक फायर करता जा रहा है।

पुलिस ने आरोपी किया गिरफ्तार

दूसरे वीडियो में सड़क पर तीन युवक बंदूकों से फायर करते हुए दिख रहे हैं। यह वीडियो फोटाे वायरल होने के बाद पुलिस टीम हरकत में आ गई। बुधवार को सरायछौला थाना पुलिस ने पिपरई गांव से बल्लो उर्फ बलवीर गुर्जर काे उसके घर से दबोचा।

आरोपी ने कहा- हथियार उठाना पाप

पुलिस की पकड़ में आए बल्लो का एक वीडियो और वायरल हुआ, जिसमें वह हाथ जोड़कर कह रहा है कि हथियार उठाना पाप है, पुलिस हमारी बाप है।

आरोपी पर आर्म्स एक्ट की धाराओं में केस दर्ज

सरायछौला थाना प्रभारी केके सिंह ने बताया कि बल्लो के अन्य साथियों की तलाश कर रहे हैं। वीडियो-फोटो में दिख रही बंदूकें वैध हैं या अवैध? इसकी भी छानबीन की जा रही है। आरोपित बल्लो गुर्जर पर आर्म्स एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया है।

Advertisements