दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोटिंग होनी है. चुनाव अपने शबाब पर है. इस चुनावी सरगर्मी के बीच दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल, सीएम आतिशी, मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज और राघव चड्ढा ने खास इंटरव्यू में तमाम सवालों के जवाब दिए. केजरीवाल ने चुनावी वादों से लेकर बीजेपी के आरोपों तक का जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने पार्टी के पुराने साथी कुमार विश्वास और योगेंद्र यादव को लेकर भी प्रतिक्रिया दी.
अरविंद केजरीवाल से सवाल किया गया,कुमार विश्वास, प्रशांत भूषण, किरण वेदी और योगेंद्र यादव में दोस्त कौन है? इस सवाल पर उन्होंने कहा, सभी मेरे दोस्त हैं. सभी के लिए मेरे दरवाजे खुले हैं. एक अन्य सवाल महात्मा गांधी और संविधान निर्माता भीमराव आंबेडकर में बड़ा विचारक कौन है? इस पर केजरीवाल ने कहा, मैं दोनों की बहुत इज्जत करता हूं लेकिन आंबेडकर जी का ज्यादा सम्मान करता हूं. आएइ जानते हैं कि केजरीवाल ने किस मुद्दे पर क्या कहा.
- सॉफ्ट हिंदुत्व की तरफ लौटने के सवाल पर केजरीवाल ने कहा, मैं हिंदू हूं और अपने धर्म को फॉलो कर रहा हूं तो ये सॉफ्ट हिंंदुत्व कैसे हो गया. मुस्लिम अपने धर्म का पालन कर रहे हैं. ईसाई अपने धर्म का पालन कर रहे हैं. सिख अपने धर्म को मान रहे हैं. मुझे भी जब मौका मिलता है तो मंदिरों में जाता हूं. इसमें गलत क्या है. मेरा परिवार धार्मिक है.
- केजरीवाल ने बीजेपी नेता परवेश वर्मा पर हमला भी बोला. उन्होंने कहा, वो कह रहे हैं कि दिल्ली में पंजाब की गाड़ियां घूम रही हैं, उनमें क्या है? ये सवाल क्यों, दिल्ली में तो अन्य प्रदेशों की गाड़ियां भी घूम रही हैं, फिर उनकी हिम्मत कैसे हो गई पंजाब के लोगों के बारे में इस तरह की बात कहने की.
- केजरीवाल की सबसे बड़ी कामयाबी क्या है? इस सवाल पर उन्होंने कहा, भारतीय जनता पार्टी की इतने राज्यों में सरकारे हैं लेकिन कहीं भी ये 24 घंटे बिजली नहीं कर पाए. हमारे यहां सबसे सस्ती बिजली है. हमारे यहां 200 यूनिट तक बिजली फ्री है और 400 यूनिट बिजली प्रयोग करते हैं 800 रुपये लगते हैं.