Vayam Bharat

इटावा: शादी के तीन साल बाद युवती ने की आत्महत्या, फांसी के फंदे पर लटका मिला शव

इटावा/जसवंतनगर: भारापुर थाना एलाउ जिला मैनपुरी निवासी उपदेश की पुत्री अंजली की शादी तीन वर्ष पूर्व हुई थी। पुलिस के अनुसार, 24 वर्षीया मृतिका अंजली ने किसी अज्ञात कारणों के चलते अपने कमरे के फंखे में साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.

Advertisement

घटना के समय वह घर पर अकेली थी.घटना के बाद परिजन घर पहुंचे तो उन्होंने अंजली को फांसी के फंदे पर लटका पाया. देखकर घर में कोहराम मच गया.सूचना पर पुलिस के साथ तहसीलदार दिलीप कुमार भी मौके पर पहुंचे.उन्होंने फोरेंसिक जांच कराई व पुलिस ने मामले की जानकारी कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

पुलिस का कहना है कि मृतिका की विवाह तीन वर्ष पूर्व हुआ था। उसने फंदा लगाकर आत्महत्या की है.शव का पोस्टमार्टम को भेजा है.मामले की बारीकी से जांच शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद घटना की सही जानकारी मिलेगी.घटना में किसी की ओर से तहरीर आती है तो उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements