मिर्ज़ापुर : “हुजूर हमारी करोड़ों की प्रापर्टी है जिसपर ईंट भट्ठा मालिक ने कब्जा कर लिया है. उपर से जान-माल की धमकीं भी दिए जा रहा है. हमारी सुनवाई नहीं हो रहीं हैं जमीन जाने के साथ हमारी जान भी जा सकती है.” यह कहते हुए महिला बिलख कर रोने लगती है.
दरअसल, यह महिला कोई और नहीं बल्कि मिर्ज़ापुर जिले के चुनार कोतवाली क्षेत्र के दीक्षितपुर गांव की रहने वाली राजपत्ती देवी पत्नी रमाशंकर सिंह हैं. जिनकी काफी जमीन सहसपुरा ग्राम में है. जहां ईंट भट्ठा खोल उनकी जमीन को कब्जा कर लिया गया है.
पीड़िता का आरोप है कि विपुल मार्का ईट उद्योग के मालिक द्वारा 100 रूपये के स्टाप पर उनके ससुर जो कान के बहरे है. उनको बहला फुसला कर 17 साल कब्जा कर लिया गया है. आरोप लगाते हुए बताया कि पैसा मांगने पर गाली-गुप्ता देते हुए सिविल कोर्ट में मुकदमा कायम कर दिया गया है, भट्ठा मालिक कहते है पैसा कोर्ट से देगे फाईनल होने के बाद ही देंगे. करोड़ों कि सम्पत्ति पर भट्ठा मालिक की बुरी नीयत देख वह न्याय की खातिर दर-दर भटकने को विवश हैं.
पीड़िता ने जिलाधिकारी को अपनी पीड़ा सुनाते हुए बताया है कि बिना पूछे उनके ससुर मोहन सिंह से बहला फुसला कर भट्ठा मालिक ने जमीन कब्जा कर लिया है. पीड़िता ने जिलाधिकारी से सम्पूर्ण मामले की जांच कराकर कार्रवाई की गुहार लगाई है.