Vayam Bharat

मध्य प्रदेश: बार-बार बिजली हो रही थी गुल तो युवक को आया गुस्सा, आऊटसोर्स कर्मचारी पर किया कुल्हाड़ी से हमला, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात…

 

Advertisement

मध्य प्रदेश: अक्सर जब बिजली की सप्लाई बंद होती है और बार बार होती है तो स्वाभाविक रूप से लोगो को गुस्सा आता है लेकिन गुस्सा इतना बढ़ जाये कि किसी बिजली विभाग के कर्मचारी को कुल्हाड़ी मार कर लहूलुहान किया जाए तो भला आप क्या कहेंगे? एमपी के दमोह में कुछ ऐसा ही हुआ है जब बिजली सप्लाई बार बार बन्द होने पर एक युवक को इस कदर गुस्सा आया कि, उसने एक कर्मचारी को बुरी तरह पीट दिया कुल्हाड़ी से वार किए जिसमे वो घायल भी हुआ है, ये सारा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हुआ है.

दरअसल दमोह देहात थाना क्षेत्र के लक्ष्मनकुटी में बार बार बिजली बंद हो रही थी, बिजली की आंख मिचौली से लोग परेशान थे और बिजली दफ्तर शिकायत दर्ज करा रहे थे इसी बीच कुछ बिजली कर्मचारी यहाँ लाइन ठीक करने पहुंचे तो इनमें से एक कर्मचारी चंपा पटेल एक गुमटी में बैठ कर चाय पी रहा था.

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

तभी इसी कस्बे का एक युवक प्रेमलाल अहिरवाल भड़क गया घर से कुल्हाड़ी लाया और फिर बीच सड़क उसने बिजली कर्मचारी को पीट डाला। ये सब यहाँ लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गया, पीड़ित कर्मचारी दमोह देहात थाना पहुंचे जहां उन्होंने मारपीट करने वाले प्रेमलाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Advertisements