Vayam Bharat

अमेठी: शादी का झांसा देकर किया यौन शोषण, गुजरात से अमेठी पहुंची पीड़िता

Uttar Pradesh: अमेठी जिले के गौरीगंज के बलभद्रपुर कौहार गांव निवासी आशीष कुमार यादव पर गुजरात राज्य में एक विवाहिता से प्रेम संबंध बनाने के बाद उसका यौन शोषण कर वहां से भाग जाने का आरोप लगाया गया है, पीड़ित महिला आरोपी युवक को खोजते खोजते गुजरात से गौरीगंज पहुंच गई। उन्होंने आरोपी के खिलाफ थाने में जीरो एफआईआर दर्ज कराई है. गुजरात के अंकलेश्वर की निवासी विवाहिता का आरोप है कि घर में पानी की आपूर्ति कराने के दौरान आशीष के संपर्क में वह आईं. पति की प्रताड़ना से परेशान दो बच्चों की मां से आशीष ने विवाह करने का प्रस्ताव रखा. आरोप है कि, आशीष ने प्रेम प्रसंग में फंसाकर एक साल तक महिला का यौन शोषण किया. महिला द्वारा शादी करने का दबाव बनाए जाने पर वह वहां से भाग निकला.

Advertisement

जब पीड़ित महिला ने आशीष से संपर्क करने का प्रयास किया तब उसके भागने की जानकारी मिली। इसके बाद महिला ने पुलिस से संपर्क किया. आशीष की तलाश करते हुए महिला गौरीगंज पहुंचीं। तीन दिन तक भूखे-प्यासे रहकर खोजते हुए आशीष के घर पहुंचीं तो वहां से भी उन्हें भगा दिया गया। इसके बाद वह बुधवार को गौरीगंज थाने पहुंचीं और पुलिस से मामले में शिकायत की.

एसएचओ श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि, नए कानून के प्राविधानों के अनुसार पीड़िता की तहरीर पर जीरो एफआईआर दर्ज की गई है. मामले में कार्रवाई गुजरात प्रांत के संबंधित थाने में होगी.

Advertisements