आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में कुछ चोरों ने चोरी की बहुत बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. उन्होंने 3.5 करोड़ रुपये का सोना, हीरे और नकदी चुरा ली जिससे इलाके में हड़कंप का माहौल है.
घटना बेंगलुरु-हैदराबाद राजमार्ग पर सवेरा अस्पताल के पास राजहम्सा विला क्षेत्र में स्थित वेंकट शिवरेड्डी के आवास पर हुई. चोरों ने तब हमला किया जब शिवरेड्डी और उनका परिवार अपनी बेटी के होने वाले विवाह के लिए शादी के निमंत्रण बांटने निकले थे. वापस लौटने पर, वे यह जानकर स्तब्ध रह गए कि उनके घर में किसी ने बड़ी लूट मचाई है.
उड़ा दिए 20 लाख और करोड़ों रुपये के जेवरात
चोरी गए सामान में 20 लाख रुपये नकद, 3.5 करोड़ रुपये के सोने और हीरे के गहने और अन्य कीमती सामान शामिल हैं. शिवरेड्डी और उनका परिवार इस नुकसान से टूट गया है और उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है.
बीते दिनों केरल के कन्नूर में भी घर में बड़ी चोरी की वारदात सामने आई थी. यहां एक गिरोह ने एक कारोबारी के घर से 1 करोड़ रुपये की नकदी और 300 सोने के सिक्के चुरा लिए थे. शातिर चोरों ने यह वारदात उस वक्त अंजाम दी, जब घर के मालिक तमिलनाडु के मदुरै में एक विवाह समारोह में शामिल होने गए हुए थे. इस घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि चोरी की यह घटना उस समय हुई जब घर पर कोई नहीं था. एक पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि चोरी का पता तब चला, जब घर के लोग वापस लौटे और उन्होंने लॉकर में रखे कीमती सामान को गायब पाया.