Left Banner
Right Banner

दो बार MLA रहे सुभाष पासी और उनकी पत्नी गिरफ्तार, मंत्री नितिन अग्रवाल की बहन से ठगी का है आरोप 

गाजीपुर के सैदपुर से दो बार समाजवादी पार्टी से विधायक रह चुके और वर्तमान में बीजेपी के साथ गठबंधन में शामिल निषाद पार्टी से जुड़े सुभाष पासी व उनकी पत्नी रीना पासी को गिरफ्तार किया गया है. ये गिरफ्तारी हरदोई पुलिस ने की है. सुरेश पासी और उनकी पत्नी पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री नितिन अग्रवाल की बहन को फ्लैट देने के नाम पर 49 लाख रुपए की ठगी का आरोप है.

यूपी सरकार में मंत्री नितिन अग्रवाल की बहन ने दर्ज कराई थी FIR

जानकारी के अनुसार यूपी सरकार के मंत्री नितिन अग्रवाल की बहन रुचि गोयल की तरफ से सुभाष पासी और उनकी पत्नी पर FIR दर्ज करवाई गई थी. जिसके बाद पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी. इसको लेकर कोर्ट से लगातार सुभाष पासी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया जा रहा था.

इसी मामले में सीजेएम हरदोई ने 9 जनवरी को सुभाष पासी और उसकी पत्नी रीना पासी के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किया था. जिसके बाद हरदोई पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में पेश किया.

सैदपुर सीट से विधायक रह चुके हैं सुभाष पासी

सुभाष पासी साल 2012 और 2017 में गाजीपुर के सैदपुर सीट से समाजवादी पार्टी से विधायक रह चुके हैं. हालांकि, वर्तमान में उत्तर प्रदेश में बीजेपी के साथ गठबंधन में शामिल निषाद पार्टी से वह जुड़े हुए हैं. 2022 विधानसभा चुनाव में सुभाष पासी को समाजवादी पार्टी ने टिकट दिया था लेकिन उन्हें करारी हार मिली थी.

Advertisements
Advertisement