Vayam Bharat

जसवंतनगर: बेटे को ढूंढते ढूंढते मौत के मुंह में समाया युवक, गांव में छाया मातम

जसवंत नगर : मलाजनी गांव के रहने वाले युवक की औरैया जिले में मौत हो गई. पूरे गांव में शोक व्याप्त है.बताया गया है कि मलाजनी गांव का रहने वाला 30 वर्षीय जितेंद्र कुमार अपने गांव में रहकर लाइट साउंड व टेंट का काम करते था. उनके पिता की मृत्यु एक सड़क दुर्घटना में कुछ साल पहले ही हुई थी.तीन भाइयों में सबसे बड़े भाई जितेंद्र कुमार अपने साले के साले की शादी में शामिल होने औरैया जिले में गए थे जहां उनकी मौत हो गई.

Advertisement

परिजनों का कहना है कि उनका दो वर्षीय बेटा देवांश कहीं गुम हो गया था जिसे ढूंढते हुए बदहवास स्थिति में थे और किसी पत्थर से टकराकर गिर पड़े जिससे उनकी सिर में चोट आ गई. शीघ्र ही अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

मृतक की पत्नी नेहा, मासूम बेटा देवांश, मां सीमा देवी, भाई नितिन व विपिन सहित अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था.पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया जिसके बाद परिजनों द्वारा शव घर लाया गया जहां पर उसका अंतिम संस्कार किया गया.मृतक बहुत ही मिलनसार युवक था उसकी मौत से पूरे गांव के साथ क्ष्रेत्र में शोक व्याप्त है.

Advertisements