Vayam Bharat

अयोध्या: हाई-टेक सुरक्षा का अभेद्य किला, 11,000 से ज्यादा कैमरों से चप्पे-चप्पे पर नजर, परिंदा भी नहीं मार सकता पर

अयोध्या: राम मंदिर के भव्य निर्माण के साथ ही अयोध्या को अब सेफ सिटी के रूप में भी विकसित किया जा रहा है, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद यहां सुरक्षा व्यवस्था को व्यापक रूप से मजबूत किया गया है, सुरक्षा को चाक-चौबंद बनाने के लिए जिले में थानों की संख्या बढ़ाकर 21 कर दी गई है.

Advertisement

रामनगरी की सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए आधुनिक संसाधनों का सहारा लिया जा रहा है। पहली बार केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) से सुरक्षा ऑडिट कराया गया, जिसके तहत कई नए कदम उठाए गए हैं। अब शहर में आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) और विशेष कार्य बल (STF) की यूनिट्स तैनात कर दी गई हैं। साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) ने भी संवेदनशील इलाकों की मैपिंग पूरी कर ली है.

उच्चस्तरीय निगरानी और आधुनिक सुरक्षा साधन

राम मंदिर और उसके बाहरी परिसर की सुरक्षा के लिए 11 हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनमें से 3,000 कैमरे अयोध्याधाम में सक्रिय हैं. भविष्य में इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी. निगरानी के लिए अत्याधुनिक कमांड सेंटर की स्थापना की गई है, जहां से शहर के प्रमुख स्थानों की 24×7 निगरानी की जा रही है.

शहर के 14 प्रमुख चौराहों पर उच्च क्षमता वाले सीसीटीवी कैमरे और कलर लाइट सिग्नल लगाए गए हैं, उचक्कों और चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए पहली बार एंटी थेफ्ट सेल का गठन किया गया है, वहीं महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक थाने में महिला हेल्प डेस्क स्थापित की गई हैं.

श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा पर विशेष ध्यान

रामनगरी में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है. एक हजार नए पुलिसकर्मियों की तैनाती के साथ, पर्यटकों की सुविधा के लिए विशेष हेल्प डेस्क भी स्थापित किए गए हैं. प्रमुख स्थानों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाए गए हैं ताकि किसी भी स्थिति में सूचनाएं तत्काल साझा की जा सकें.

इसके अलावा, महिला अपराधों की रोकथाम के लिए महिला पुलिस कर्मियों की बीट ड्यूटी लगाई गई है, ताकि सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी न हो. नियमित पेट्रोलिंग के साथ-साथ आधुनिक संसाधनों का उपयोग किया जा रहा है, जिससे श्रद्धालु निश्चिंत होकर दर्शन कर सकें.

सुरक्षा समीक्षा और भविष्य की योजनाएं

सुरक्षा व्यवस्था की नियमित समीक्षा की जा रही है, और इसे और प्रभावी बनाने के लिए नई योजनाएं तैयार की जा रही हैं। सुरक्षा बलों के प्रशिक्षण, अत्याधुनिक उपकरणों की तैनाती और आपात स्थितियों से निपटने के लिए अयोध्या प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है.

एसएसपी अयोध्या, राजकरण नय्यर ने कहा कि रामनगरी की सुरक्षा और श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं.

अयोध्या को एक सुरक्षित और सुविधाजनक धार्मिक पर्यटन स्थल बनाने के लिए प्रशासन पूरी तत्परता से कार्य कर रहा है.

Advertisements