Vayam Bharat

कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ में आखिरी बार दिखेंगे सतीश कौशिक, लेकिन अपनी आखिरी शूटिंग की थी दूसरी फिल्म के लिए..

2 साल पहले यानी 28 सितम्बर 2022 को बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ से सतीश कौशिक का पहला लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया था. फिल्म का फर्स्ट लुक जारी होने के 6 महीने बाद यानी 9 मार्च 2023 को सतीश कौशिक का निधन हो गया. कई बार पोस्टपोन होने के बाद आखिरकार सतीश कौशिक की फिल्म ‘इमरजेंसी’ थिएटर में रिलीज हुई है. ये फिल्म थिएटर में रिलीज होने वाली उनकी आखिरी फिल्म जरूर हैं, लेकिन जिस फिल्म के लिए उन्होंने सबसे आखिर में शूटिंग की थी, वो फिल्म ‘इमरजेंसी’ नहीं बल्कि ‘कागज 2’ थी.

Advertisement

एक साल पहले ‘कागज 2’ के ट्रेलर लॉन्च पर सतीश कौशिक को ट्रिब्यूट देने के लिए उनके दो ‘बेस्ट फ्रेंड’ अनिल कपूर और अनुपम खेर मौजूद थे. दोनों ही एक्टर अपने दोस्त को याद कर भावुक हो गए थे. सतीश कौशिक को याद करते हुए अनुपम खेर ने लिखा था कि कागज 2 मेरे लिए बहुत ज्यादा खास है, क्योंकि ये मेरे दोस्त की आखिरी फिल्म है. मेरे प्यारे दोस्त को आखिरी बार परफॉर्म करते हुए देखकर मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं, सिर्फ मैं ही नहीं इस फिल्म को देखने वाले हर इंसान के यही इमोशंस हैं. भले ही ‘कागज 2’ सतीश कौशिक की आखिरी फिल्म हो, लेकिन बार-बार पोस्टपोन होने की वजह से कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ सतीश कौशिक की थिएटर में रिलीज होने वाली आखिरी फिल्म बन गई है.

इमरजेंसी में दिलचस्प किरदार

फिल्म ‘इमरजेंसी’ में सतीश कौशिक भारत के पूर्व रक्षा मंत्री जगजीवन राम की भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे हैं. इस फिल्म में भी उनके खास दोस्त अनुपम खेर शामिल हैं. अनुपम खेर ‘इमरजेंसी’ में जयप्रकाश नारायण का किरदार निभा रहे हैं. भले ही ये दो दोस्त इस फिल्म में एक साथ काम कर रहे हों, लेकिन दोनों के एक साथ ज्यादा सीन नहीं हैं. फिल्म में जगजीवन राम के किरदार के कई पहलू दिखाए गए हैं. शुरुआत में पॉजिटिव दिखने वाला ये किरदार आखिर में इंदिरा गांधी के लिए नेगेटिव साबित कैसे हुआ, इसकी दिलचस्प कहानी आपको फिल्म में देखने मिलेगी.

कंगना ने किया याद

फिल्म ‘इमरजेंसी’ के ट्रेलर लॉन्च के समय कंगना ने कहा,”आज सतीश जी हमारे बीच में नहीं हैं, लेकिन जब कोई इंसान बहुत सच्चे मन का होता है, जब कोई इंसान बहुत अच्छे और नेक होते हैं, तो वो जाते वक्त भी किसी को कष्ट देकर नहीं जाते हैं. कुछ ऐसे ही थे हमारे सतीश जी. उन्होंने अपना सारा काम खत्म कर दिया था, हमसे बातें की, डबिंग भी पूरी की. वो इस तरह से गए कि हमें लगा जैसे उन्होंने जानबूझकर हमें सोच-समझ के अलविदा कहा. इस इवेंट पर सतीश कौशिक के सम्मान में हम कुछ देर मौन भी रखा गया था.

इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आ रही हैं कंगना रनौत

फिल्म ‘इमरजेंसी’ में कंगना रनौत भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आ रही हैं. तो श्रेयस तलपड़े अटल बिहारी वाजपेयी के किरदार में नजर आ रहे हैं. महिमा चौधरी ने इस फिल्म में पुपुल जयकर का किरदार निभाया है, तो मिलिंद सोमन इस फिल्म में सैम मानेकशॉ बने हैं.

Advertisements