Vayam Bharat

GPM में तेज रफ्तार का कहर : कोयला परिवहन में लगे 2 ट्रेलर मुख्यमार्ग में आपस में टकराए, ड्राइवर की मौत

गौरेला पेंड्रा मरवाही : जिले में फिर एक बार तेज रफ्तार का कहर सामने आया. गुरुवार सुबह पेंड्रा कोटमी मुख्य मार्ग में तीन अलग अलग तेज रफ्तार ट्रेलर हादसों का शिकार हुई है.

Advertisement

 

जानकारी के अनुसार पेंड्रा थाना क्षेत्र के पड़रीखार के पास बाकीमोगरा कोरबा से मध्यप्रदेश के जैतहरी मोजरवियर कोयला लें कर जा रहे एवं जैतहरी मोजरवियर से कोयला खाली कर वापस आ रहे ट्रेलर आमने-सामने भिड़ गए. इस हादसे में ट्रेलर का इंजन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. जबकि ट्रेलर का ड्राइवर चंदन पांडेय केबिन में फंस गया जिसे कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया और इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया. जहां ड्राइवर की मौत हो गई. तो वही दूसरे ट्रेलर का चालक हादसे के बाद फरार हो गया.

वही दूसरे हादसे में कुदरी के पास बजरी से लदा तेज रफ्तार ट्रक पेड़ को तोड़ते हुए पलट गया. इस हादसे में ड्राइवर घायल हो गया जबकि तीसरे हादसे में कुडकई के पास तीन ट्रेलर आपस में पीछे से टकरा ग‌ए है. इस मार्ग पर बड़े ट्रेलर ट्रकों की रफ्तार पर लगाम नहीं लगाया जा सका. जिस वजह से आए दिन इस तरह की दुर्घटना अब आम हो गई है. वहीं दुर्घटना के सभी मामलों की जांच में पेंड्रा पुलिस जुट गई है.

Advertisements