Vayam Bharat

iPhone और Android पर अलग-अलग किराया क्यों? Ola-Uber से मंत्रालय ने मांगी सफाई 

भारत सरकार के मंत्रालय की तरफ से कैब एग्रिगेटर को नोटिस दिया है और जवाब मांगा गया है. यह नोटिस Ola और Uber को भेजा गया है. कैब एग्रीगेटर से सफाई मांगी है कि अलग-अलग फोन यूजर्स के लिए प्राइस अलग क्यों दिखाए जा रहे हैं. ये नोटिस कंज्यूमर प्रॉटेक्शन अथॉरिटी (CCPA) की तरफ से जारी किया है.

Advertisement

यह नोटिस ऐसे समय सामने आया है, जहां हाल ही की रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ था कि Ola और Uber ने फोन मॉडल्स के आधार पर अलग -अलग किराया दिखा रहे हैं. अलग-अलग डिवाइसों में Apple iPhone और Android Phone का नाम शामिल है.

शुरुआती जांच में पाया गया है कि फोन मॉडल्स यानी Android और iPhone होने पर ऐप पर किराया भी अलग-अलग नजर आया. CCPA की तरफ से नोटिस जारी किया और कैब सर्विस से जवाब मांगा है. हालांकि Ola और Uber ने इस मामले में कोई जवाब नहीं दिया है.

केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रह्लाद जोशी ने X प्लेटफॉर्म (पुरा नाम Twitter) पर पोस्ट करके भी इसकी जानकारी शेयर की है.

स्मार्टफोन की दुनिया में Android और iPhone दो अलग -अलग प्लेटेफॉर्म हैं. Google का Android प्लेटफॉर्म है, वहीं Apple के iPhone में iOS17 का इस्तेमाल किया जाता है.

Advertisements