रीवा: जिले में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, विवाद में चली कुल्हाड़ी, एक ही परिवार के 5 लोग घायल रीवा के सेमरिया में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. इस घटना में भाई-बहन समेत साकेत परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना बीती रात बुधवार की है. जब सेमरिया वार्ड क्रमांक 5 में साकेत परिवार का एक सदस्य बाइक से कहीं जा रहा था. सड़क पर नाली निर्माण सामग्री पड़ी थी, जो बाइक के गुजरने पर इधर-उधर हो गई. इसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ. पीड़ित जगदीश साकेत ने बताया कि विवाद बढ़ने पर गांव के ही भैया शुक्ला और उसके भाई ने गाली-गलौज शुरू कर दी.
उसने गाली-गलौज करने से रोका तो उस पर कुल्हाड़ी, रॉड और डंडों से हमला कर दिया. साकेत परिवार के अन्य लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन उन पर भी हमला कर दिया गया। इस घटना में परिवार के पांच लोग घायल हो गए.
घायलों का संजय गांधी अस्पताल में इलाज चल रहा है. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि भैया शुक्ला और उसके भाई ने उन्हें भड़का कर हमला किया. शुक्ला परिवार ने साकेत परिवार पर उन्हें उकसाने और मारपीट करने का आरोप लगाया है. घटना के बाद साकेत परिवार बुधवार रएसपी ऑफिस पहुंचा और पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई. दिनदहाड़े हुई इस घटना का वीडियो भी बनाया गया, जो अब वायरल हो रहा है.