Vayam Bharat

केजरीवाल कैबिनेट के साथ यमुना में स्नान करेंगे क्या? दिल्ली की रैली में योगी का तंज..

दिल्ली के सियासी रण में सीएम योगी की एंट्री हो चुकी है. गुरुवार को उन्होंने करोल बाग विधानसभा क्षेत्र के किराड़ी में जनसभा की. सीएम योगी ने कहा, अगर एक सीएम के रूप में मैं और मेरी सरकार के मंत्री संगम में स्नान कर सकते हैं तो केजरीवाल और उनके मंत्री क्या यमुना में स्नान कर सकते हैं. दिल्ली में सड़क और पानी की क्या स्थिति है? याद करिए आज से एक दशक पहले तक लोग याद करते थे, सुविधाओं के लिए दिल्ली आते थे. मेट्रो का मॉडल जो अटल जी ने शुरू किया था, उसे देखने लोग दिल्ली आते थे.

Advertisement
Advertisements