Left Banner
Right Banner

मुंबई में दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल में अफजल गैंग ने किया दावा 

मुंबई के जोगेश्वरी और ओशिवारा इलाके के एक स्कूल में बम की धमकी भरा ईमेल आने से हड़कंप मच गया. धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस और बम स्क्वॉड की टीम ने स्कूल परिसर में पहुंची और जांच शुरू की. ईमेल में अफजल गैंग की तरफ से बम रखने का दावा किया गया है. पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और हर संदिग्ध गतिविधि की गहनता से जांच कर रही है.

इसी बीच, नवी मुंबई के एक प्राइवेट स्कूल में भी ऐसा ही धमकी भरा ईमेल आया है. यह ईमेल आज सुबह स्कूल प्रशासन को मिला, जिसके बाद नवी मुंबई पुलिस और बम स्क्वॉड तुरंत मौके पर पहुंच गई. टीम ने स्कूल परिसर की तलाशी शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह 10 बजे के करीब स्कूल को मेल पर धमकी मिली.

स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी

इन दोनों घटनाओं ने प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर ला दिया है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और धमकी देने वाले को ट्रैक करने की कोशिश की जा रही है. पुलिस ने स्कूल प्रशासन और अभिभावकों से सतर्क रहने की अपील की है. बता दें, पिछले महीने भारतीय रिजर्व बैंक को धमकी भरा ईमेल मिला था. इसमें आरबीआई के मुंबई कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. इससे पहले नौ दिसंबर को भी दिल्ली के कम से कम 44 स्कूलों को धरकी भरे ईमेल मिले थे.

Advertisements
Advertisement