Vayam Bharat

बहराइच : घर से लापता महिला का भादा नदी में मिला शव, पुलिस में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच में मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के मोतीपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत पुरैना रघुनाथपुर के नब्बेपुरवा निवासी गोविन्द पुत्र लालचंद ने मोतीपुर थाने में अपनी 55 वर्षीय पत्नी धनुजी के घर से 21 जनवरी की रात गायब होने की सूचना दी थी.

Advertisement

उन्होंने प्रार्थना पत्र में पत्नी को मंदबुद्धि एवं रात में उठकर चल देने की बात बताई थी. जो काफी खोज बीन करने के बावजूद भी नहीं मिली । परंतु दूसरे दिन शाम को गांव के बगल में ही बह रही सरजू नदी में उसका शव उतरता हुआ दिखाई दिया. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपनी कब्जे में लेकर रात में ही पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

थाना प्रभारी राकेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि लापता महिला का प्रार्थना पत्र मिला था. जिसकी खोज बिन की गई थी.परंतु कहीं भी महिला का पता नहीं चल पाया था. रात में ही नदी में एक शव के उत्तराने की सूचना आई थी. जिस पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला गया है, जिसका गोविंद पुत्र लालचंद ने पत्नी धानुजी का ही शव होने की पुष्टि की जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

Advertisements