बरेली: प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए दोनों पैर से दिव्यांग व्यक्ति ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार से गुहार लगाते हुए प्रधानमंत्री आवास दिलाने की मांग की, दिव्यांग को उम्मीद है कि, डीएम बरेली उनकी समस्या का जल्द समाधान कराएंगे.
नवाबगंज के गांव कुंवरपुर करीम जान निवासी लीलाधर ने बताया वह दोनों पैरो से दिव्यांग है, चलने फिरने के लायक भी नहीं है, उसकी आर्थिक स्थिति भी खराब है रहने के लिए एक मकान भी नहीं है, उसने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन किया है पर अभी तक सर्वे भी नहीं हुआ है. जिस कारण आवास योजना का लाभ मिलना उसको मुश्किल लग रहा है. उसमे जिलाधिकारी रवींद्र कुमार से गुहार लगाई है. उसे उम्मीद है कि, डीएम साहब से गुहार लगाने के बाद उसको योजना का लाभ मिलेगा.
बता दे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब लोग आवास के लिए आवेदन करते है पर सर्वे करने वाली टीम पर आरोप लगते रहते है कि सर्वे वाली टीम बिना रुपए लिए किसी को योजना का लाभ नहीं देती है ,जिसकी समय समय पर लोग कलेक्ट्रेट और तहसील में अधकारियो से शिकायत करते रहते है.