Vayam Bharat

धमतरी: सड़क हादसों में दो बाइक सवारों की मौत, बढ़ते सड़क हादसों से जिले में चिंता का माहौल

धमतरी : धमतरी जिले में सड़क हादसे में लगातार बढ़ोतरी होते जा रही है. जिसके चलते कई व्यक्तियों की जान भी जा चुकी है. ऐसे ही दो अलग-अलग मामला प्रकाश में आया है. जिसमें दो अलग-अलग बाइक चालक की सड़क हादसे में मौत हो गई. जिला अस्पताल पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मनईकेरा-रुद्री निवासी संतराम नेताम 22 जनवरी को अपने मोटरसाइकिल से आ रहा था.

Advertisement

तभी ग्राम गेदरा के पास अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दिया. जिसे गंभीर हालत में इलाज के लिए धमतरी शहर के ओजस्वी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था.जहां इलाज के दौरान आज गुरुवार की सुबह उसकी मौत हो गई.

दूसरा सड़क हादसा- झारखंड निवासी पंकज कुमार नगरी क्षेत्र में चल रहे भारतमाला सड़क निर्माण में काम करता था. जो 21 जनवरी को किसी काम से धमतरी आया था. शाम को वापस जाते समय कोलियारी में अज्ञात ट्रक ने उसे ठोकर मार दिया. जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए धमतरी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जंहा इलाज के दौरान 22 जनवरी की रात उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आज गुरुवार को दोनों का पोस्टमार्टम के बाद शव उनके परिजन को सौप दिया है.

Advertisements