उत्तर प्रदेश के बरेली में रिश्तों को कलंकित करने वाला मामल सामने आया है। इस मामले में आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाते हुए दोषी पर एक लाख का जुर्माना भी लगाया है. बता दें, देवर ने अपनी भाभी के साथ एक बार नहीं, बल्कि आठ महीने तक कई बार दुष्कर्म किया. फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा, यह प्रकरण परिवार अथवा घर से संबंधित है. यह भी बड़ी विडंबना है कि एक महिला अपने घर में भी सुरक्षित है नहीं है.
हल्द्वानी गया था पति, देवर ने किया दुष्कर्म
कोर्ट में महिला ने अपने बयान में बताया था कि उसके पति काम की वजह से हल्द्वानी आते-जाते रहते थे. इसी बात का आरोपित देवर फायदा उठाता. पहले जब वह बात करता तो उसे देवर भाभी के मजाक की बात कहकर टाल दिया जाता. मगर धीरे-धीरे उसने झांसे में लेना शुरू कर दिया। पीड़ित महिला के बयान के आधार पर ही मामले में आरोपित दूसरे युवक को दोष मुक्त किया गया, क्योंकि महिला ने अपने बयान में कहा था कि जिस व्यक्ति का वीडियो बनाने की बात कही जा रही है वह वहां नहीं था. पीड़ित महिला के बयान के आधार पर ही उसे दोष मुक्त किया गया.
एक बार नहीं लिखी रिपोर्ट तो दोबारा किया दुष्कर्म
पीड़ित महिला ने कोर्ट में बताया कि एक बार उसने दुष्कर्म किया तो परिवार के लोगों ने समझा बुझाकर मामला शांत करा दिया. मगर कोई कार्रवाई नहीं होने की वजह से उसकी हिम्मत और बढ़ गई तो उसने दोबारा भी दुष्कर्म किया. इसके बाद जब वह थाने गई तो वहां पर उसकी किसी ने नहीं सुनी. अंत में एसएसपी के आदेश पर मामले में प्राथमिकी लिखी गई थी.