हाथरस: भाजपा का झंडा लगी हुई कार के अंदर युवक का शव मिलने से फैली सनसनी…..

 

हाथरस : जिले के थाना कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के मथुरा-बरेली नेशनल हाईवे पर गुरुवार दोपहर एक संदिग्ध घटना सामने आई. यहां भाजपा का झंडा लगी हुई स्विफ्ट डिजायर कार के अंदर से युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान 36 वर्षीय सतीश, पुत्र दिलीप, निवासी नगला अलिया थाना कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के रूप में हुई है.

जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने दोपहर को हाईवे पर खड़ी कार में युवक की लाश देखी और तुरंत इसकी सूचना थाना पुलिस को दी.मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो कार से एक तमंचा बरामद हुआ.युवक की कनपटी पर गोली लगी हुई थी। सतीश को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मृतक सतीश के परिजनों ने आरोप लगाया है कि सतीश की हत्या आपसी रंजिश के चलते की गई है.मृतक के परिजनों ने कुछ लोगों पर सतीश की हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि सतीश की रिश्तेदारी घटनास्थल के पास एवरनपुर गांव में है.पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल पर जांच कर रही है.

Advertisements
Advertisement