यूपीआई धोखाधड़ी: लखीमपुर में मां-बेटे के खाते से 1.89 लाख उड़ाए, आरोपी फरार

लखीमपुर खीरी : पहले व्यवहार किया फिर मां-बेटे के खाते से1.89 लाख रुपये लेकर हुआ रफूचक्कर.ऐसा विश्वासघात करने वाला मामला लखीमपुर में हुआ है.आरोपी युवक ने पहले यूपीआई आईडी बनाकर एक युवक ने अपने दोस्त और उसकी मां के खाते से 1.89 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए. पीड़ित की तहरीर पर थाना सर्विलांस सेल पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

लखीमपुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शिव कॉलोनी निवासी तरुण रस्तोगी ने बताया कि शहर के मोहल्ला गणेश नगर निवासी कार्तिक वर्मा को कुछ दिन अपने घर पर रोका था. करीब एक साल रहने के बाद आरोपी ने उसे और उसकी माता को भरोसे में लेकर धोखाधड़ी कर यूपीआई आईडी बनाई. उसके बाद बारी बारी से 1.38 लाख रूपये निकाल लिए.

महिला ने क्राइम ब्रांच में पुलिस को तहरीर देकर आरोपी ने 22 अक्टूबर 24 को मां के एक्सिस बैंक शाखा भंसड़िया के खाते से एक लाख रुपये, 23 अक्टूबर को 73,000 और उसके पंजाब नेशनल बैंक शाखा मेन ब्रांच लखीमपुर से 16,421 रुपये निकालकर दूसरी यूपीआई आईडी पर भेज दिए.

जब रुपये निकालने बैंक गया तो पूरे मामले की जानकारी हो सकी.इस बीच आरोपी मौका पाकर भाग निकला.पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद जाँच शुरू कर दी है.

Advertisements
Advertisement