फतेहपुर : जनपद के भीथरियांव थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह में शुभ नेग लेने के चक्कर में दो गुटों के किन्नर आपस में भिड़ गए. मारपीट में एक किन्नर को गंभीर चोटें आईं, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.पीड़ित किन्नर की हालत गंभीर बताई जा रही है.
फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के पीरनपुर निवासी फूलन बाई गुरु इकबाल भाई ने थाने में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि बृहस्पतिवार की सुबह लगभग 6:30 बजे हुई थी.किन्नरों के बीच हुई मारपीट हो गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें एक गुट के किन्नर लाठी-डंडे से हमला करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
पीड़ित किन्नर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने बताया है कि वे शादी समारोह में शुभ नेग लेने आई थीं, लेकिन दूसरे गुट के किन्नरों ने उन्हें रोक लिया और मारपीट शुरू कर दी.पीड़ित किन्नर ने यह भी बताया है कि मारपीट में पूनम किन्नर को गंभीर चोटे आई है और उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.