सरगुजा : जिले में सरकारी जमीन पर भू माफिया की टेढ़ी नजर रहती है और यही वजह है कि पटवारी से साठ गांठ कर शासकीय भूमि का पट्टा बनवा लेते हैं ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है जहाँ लखनपुर विकासखंड के ग्राम कुन्नी में जहां विधायक प्रबोध मिंज के द्वारा सामुदायिक भवन बनाने के लिए भूमि पूजन किया गया.
जिसमें जनप्रतिनिधि सहित सहित अन्य शासकीय कर्मचारी उपस्थित थे आश्चर्य की बात है कि भूमि पूजन करने के बाद पता चलता है कि जिस जमीन पर विधायक द्वारा भूमि पूजन किया गया उसका पट्टा बना दिया गया वह भी गांव से बाहरी व्यक्ति का जब इस बात की जानकारी ग्रामीण को लगी तब वे इसका विरोध करने लगे और पट्टा निरस्त करने की मांग करने लगे.
वही विधायक के संज्ञान में आने के बाद पूरे मामले की जांच कर पट्टा. निरस्त करने की बात कही जा रही है लेकिन बड़ी बात यह है कि जिस जगह पर विधायक ने भूमि पूजन किया क्या उन्हें मालूम नहीं था कि इसका पट्टा दिया गया है या फिर पटवारी के द्वारा पूरे मामले को लेकर छुपाया गया है.