Muskan Jain Suicide Case: राजस्थान के जयपुर के एक नामी स्कूल की टीचर के सुसराल में सीढ़ियों से पैर फिसलकर गिरने से मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है. मौत के चार दिन बाद साइबर एक्सपर्ट से मोबाइल लॉक खुलवाने पर महिला के सुसाइड की बात सामने आई.
सुसाइड से 14 घंटे पहले टीचर ने रोते हुए चार वीडियो अपने मोबाइल में बनाए थे. श्याम नगर थाने में मृतका के पिता ने बुधवार को पति व ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया है.
वीडियो में क्या कह रही है मुस्कान?
सुसाइड से पहले मुस्कान ने वीडियो में कहा, ”मेरा नाम मुस्कान है और मैं जयपुर की रहने वाली हूं. दो साल पहले मैंने लव मैरिज की थी. मैं जैन हूं और मेरे पति शर्मा, हमारी इंटर कास्ट मैरिज हुई है. पिछले दो साल से मेरे ससुराल वाले मुझे लगातार टॉर्चर कर रहे हैं. मैंने सोचा भी नहीं था कि मेरा पति ऐसा निकलेगा. मैं अपनी जिंदगी से तंग आ चुकी हूं. अगर मैं आज कुछ भी करती हूं, तो मेरी जिम्मेदारी नहीं होगी. मेरे साथ इस घर में बहुत टॉर्चर किया गया है.’
मैं 10 दिन से मायके में थी, पति ने फोन कर-कर के बहुत टॉर्चर किया. मुझे जबरदस्ती घर छोड़ कर यहां आना पड़ा. घर आने पर मारा भी. मेरे मरने के बाद मेरा फोन जरूर चेक करना. इसमें आपको बहुत सारे सबूत मिल जाएंगे.”
पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस के मुताबिक रानी सती नगर निर्माण नगर निवासी सुरेन्द्र कुमार जैन ने अपनी बेटी मुस्कान की दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया है. आरोप है कि बेटी मुस्कान जैन (26) की दहेज हत्या के लिए प्रियांश शर्मा, ससुर निर्मल शर्मा और सास मितु शर्मा जिम्मेदार है. 9 नवम्बर 2022 को निर्माण नगर श्याम नगर निवासी प्रियांश शर्मा से मुस्कान की शादी हुई थी. दोनों की इंटर कास्ट लव मैरिज थी.
जनवरी-2023 में मुस्कान और प्रियांश चंडीगढ़ में रहने लगे थे. तभी से दोनों में दहेज को लेकर अनबन शुरू हो गई. परेशान होकर 6 अक्टूबर से 12 नवम्बर 2023 तक मुस्कान पीहर में रही. घर नहीं टूटे इसलिए पति प्रियांश के कहने पर वापस ससुराल चली गई.
5 जनवरी को सुबह करीब 8:30 बजे ससुराल वालों ने गोपालपुरा बाइपास स्थित भण्डारी हॉस्पिटल में एडमिट करवाया. मेडिकल सूचना पर आई पुलिस को बताया गया कि मुस्कान घर में दूसरी मंजिल की सीढ़ियों से फिसल गिर गई थी. हॉस्पिटल में सात दिन तक वेंटिलेटर पर रहने के बाद 12 जनवरी को रात करीब 12:40 बजे मुस्कान की मौत हो गई.
दूसरी मंजिल से लगाई थी छलांग
पिता सुरेन्द्र कुमार जैन ने बेटी मुस्कान की मौत के बाद उसके मोबाइल का लॉक एक्सपर्ट से खुलवाने को दिया. मौत के चार दिन बाद एक्सपर्ट ने मोबाइल लॉक खोलकर उन्हें दिया. मोबाइल चेक करने पर मुस्कान के सीढ़ियों से फिसलने से मौत नहीं होकर सुसाइड करने का पता चला. घर के आंगन में ही दूसरी मंजिल से मुस्कान ने छलांग लगाई थी.
पिता का आरोप है कि उनकी बेटी मुस्कान जब 11वीं क्लास में पढ़ती थी, तब प्रियांश शर्मा भी बेटी के साथ ट्यूशन पढ़ने आता था. साथ पढ़ने के दौरान प्रियांश ने मुस्कान को प्यार के जाल में फांस लिया.