Vayam Bharat

आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ ने निकाय चुनावों के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की

रायपुर: आम आदमी पार्टी (AAP) छत्तीसगढ़ ने नगर निगम रायपुर चुनाव हेतु अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में कुल 7 वार्डों के उम्मीदवारों के नाम शामिल किए गए हैं।

Advertisement

पार्टी द्वारा जारी सूची के अनुसार, वीर सावरकर नगर वार्ड से सरदार पालविंदर सिंह, यती यादव लाल वार्ड से कृति वर्मा, डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम वार्ड से प्रेमचंद देवांगन, सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड से पवन साहू, तालाबपारा वार्ड से सुमन साहू, स्वामी विवेकानंद वार्ड से सुरेंद्र वर्मा, और भाटिया बांधा वार्ड से अनीता जोशी को प्रत्याशी घोषित किया गया है।

पार्टी के प्रदेश महासचिव वसीम आलम ने घोषणा पत्र में कहा कि सभी प्रत्याशी अपने-अपने वार्डों में जनता की सेवा और विकास को प्राथमिकता देंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि आगामी चुनावों में आम आदमी पार्टी को जनता का भरपूर समर्थन मिलेगा।

 

 

Advertisements