Vayam Bharat

स्कूल जाने के लिए पहना जूता, अंदर छिपा था जहरीला सांप, सतर्कता से बची छात्र की जान..

मध्यप्रदेश के भोपाल में 14 साल का स्कूली छात्र बाल-बाल बच गया जब अचानक उसे स्कूल के जूते में जहरीला सांप छिपा दिखा. दरअसल,  छात्र स्कूल जाने के लिए जूता पहन रहा था. एक पैर का जूता उसने पहन लिया था लेकिन जैसे ही उसने दूसरे पैर को जूते में डाला उसे लगा कि जूते में कुछ है, कुछ हलचल थी. उसने जूता उठाकर देखा तो अंदर एक विशा  सांप छिपा हुआ था. सांप दिखते ही छात्र ने जूते को फेंक दिया और चीखकर घरवालों को आवाज दी.

Advertisement

इसके बाद घरवालों ने सांप वाले जूते को लकड़ी से उठाकर एक बड़ी सी पॉलिथीन में डाला और एक बाल्टी में उसे डालकर जंगल में ले गए और वहां सांप को छोड़ दिया.

इस दौरान घरवालों ने सांप का विडियो भी बनाया जिसे बाद में स्नेक एक्सपर्ट को दिखाने पर पता चला कि जूते में मिला सांप रसैल वाइपर था  जो कि बेहद जहरीली प्रजाति का सांप है. ये ऐसा खतरनाक सांप होता है जिसके काटने से कुछ ही मिनटों में मौत हो जाती है. मध्यप्रदेश में सर्पदंश से होने वाली मौतों में सबसे ज्यादा रसेल वाइपर के ही शिकार होते हैं.

Advertisements