Vayam Bharat

रेलवे में 32,000+ पदों पर बंपर भर्ती, आवेदन के लिए यहां क्लिक करें..

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. रेलवे (RRB) ग्रुप डी भर्ती 2025 को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया गया है.

Advertisement

अगर आप इस पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं लास्ट डेट से पहले नोटिफिकेशन पढ़ कर अप्लाई कर दें. रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने विज्ञापन संख्या CEN 08/2024  के तहत लेवल 1 श्रेणियों में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो खोल दी है.

पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक आरआरबी वेबसाइट के माध्यम से अपने आवेदन कर सकते हैं. यह भर्ती लेवल-1 पदों के लिए लगभग 32,438 रिक्तियों की भर्ती के लिए किया जा रहा है, जिसमें पॉइंट्समैन, असिस्टेंट, ट्रैक मेंटेनर, असिस्टेंट लोको शेड, असिस्टेंट ऑपरेशन, असिस्टेंट ऑपरेशन और असिस्टेंट टीएल एंड एसी के पद शामिल हैं.

10वीं पास योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों के लिए यह एक बड़ा अवसर है. चयनित उम्मीदवारों को शुरुआत में 18,000 वेतन के साथ-साथ महंगाई भत्ता (DA),  दैनिक भत्ता, परिवहन भत्ता, मकान किराया भत्ता (HRA), नाइट ड्यूटी के लिए भत्ता, चिकित्सा सुविधाएं, ओवरटाइम भत्ता आदि सहित अन्य भत्ते मिलेंगे.

आरआरबी ग्रुप डी भर्ती के लिए आवेदन विंडो 23 फरवरी से 22 फरवरी तक खुली रहेगी. इस पोस्ट के लिए 10वीं पास या आईटीआई या समकक्ष अप्लाई कर सकते हैं.

इस पोस्ट पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 से 36 वर्ष (आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में छूट दी जाएगी) होनी चाहिए. आवेदन करने के लिए  आपको आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in जाना होगा.

Advertisements