Vayam Bharat

कटनी : भगवान को चढ़ाई फंगस लगी मिठाई, खराब मिठाई की शिकायत करने पर ग्राहक पर ही भड़का दुकान संचालक

 

Advertisement

कटनी : जिले केमिशन चौक पर स्थित कोजी स्वीट्स दुकान से लिए गए मिठाई में फंगस मिलने का मामला सामने आया है इस मामले में खोजी स्वीट्स से मिठाई लेने वाले ग्राहक आकाश जायसवाल ने बताया कि उन्होंने ने मंदिर में चढ़ाने के लिए मिशन चौक स्थित कोजी स्वीट्स की दुकान से एक किलो मिठाई खरीदी थी और भगवान को प्रसाद चढ़ाने के बाद बच्चो को प्रसाद बांट ही रहे थे कि उसमें काई मिठाइयों में फंगस लगी पाई है.

जिसके बाद तुरंत ही उन्होंने ने बच्चों से मिठाई फिकवा कर तुरंत ही इसकी शिकायत करने खराब हुई मिठाई ले मिष्ठान भंडार पहुंचा जहां दुकान संचालक ग्राहक पर ही भड़का उठा.

मिशन चौक स्थित कोजी स्वीट्स से मिठाई लेने वाले आकाश जायसवाल ने ने आरोप लगाते हुए बताया कि वह भगवान को मिठाई चढ़ाने के लिए 1 के जी मिठाई ले भगवान की पूजा अर्चना कर मिठाई बच्चो को बांट ही रहे थे तभी उन मिठाइयों में कई मिठाई फंगस लगी हुई दिखाई दी.

जिसके बाद वह तुरंत ही बच्चों से खराब हुई मिठाई को फिकवाया और खराब हुई मिठाइयों की तुरंत फोटो और वीडियो बना वापस मिशन चौक स्थित कोजी स्वीट्स पर पहुंचे जहां के संचालकों ने खराब हुई मिठाइयों को तुरंत ही अलग कर यह बताया कि हमारे यहां की मिठाई खराब नहीं हुई है.

ग्राहक द्वारा फोटो वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मिठाई में फंगस लगी हुई है.ग्राहक आकाश जायसवाल ने बताया कि इसकी शिकायत लेकर जब वह दुकान संचालक कैलाश देवनानी के पास पहुंचे तो उनके द्वारा साफ कहा गया कि वह खराब मिठाई नहीं देते है और उनके ऊपर लगे आरोप सभी गलत है वही ग्राहक ने इसकी शिकायत खाद्य विभाग से करने की बात कही है.

Advertisements