Vayam Bharat

अमेरिका रूस की राह पर? ट्रंप को तीसरी बार राष्ट्रपति बनाने के लिए संविधान बदलने की कवायद”

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पिछले साल देश के संविधान में फेरबदल कर 2036 तक खुदको राष्ट्रपति पद पर बनाए रखने का रास्ता साफ कर लिया. अब डोनाल्ड ट्रंप भी इसी रास्ते पर चलते दिखाई दे रहे हैं, अमेरिका में दो बार से ज्यादा कोई राष्ट्रपति अपने पद पर नहीं रहा सकता. अमेरिका कानून के हिसाब से दो बार के राष्ट्रपति को चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं है, लेकिन अब इसे बहुत जल्द बदला जा सकता है.

Advertisement

एक रिपब्लिकन पार्टी के नेता ने गुरुवार को अमेरिकी संविधान में संशोधन करने के लिए एक प्रस्ताव पेश किया, इस प्रस्ताव के जरिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप या किसी अन्य राष्ट्रपति को व्हाइट हाउस में तीसरे कार्यकाल के लिए निर्वाचित किया जा सकता है.

प्रस्ताव को पेश करने वाले सदस्य टेनेसी के सांसद एंडी ओगल्स ने कहा, “ट्रंप ने खुद को आधुनिक इतिहास में एकमात्र ऐसे नेता के रूप में साबित किया है, जो हमारे देश के पतन को पलटने और अमेरिका को महानता की ओर फिर से स्थापित करने में सक्षम है और उन्हें यह मिशन पूरा करने के लिए आवश्यक समय दिया जाना चाहिए.”

सच हो रही कमला हैरिस की चेतावनी?

कमला हैरिस ने चुनाव प्रचार के दौरान अमेरिका के लोगों को चेतावनी देती रही हैं कि ट्रंप सत्ता में आए तो अमेरिका का कानून बदल देंगे. रिपब्लिकन हाउस के सदस्य की ओर से लाया गया ये प्रस्ताव लग रहा है कि ट्रंप के समर्थकों ने अमेरिकी कानून बदलने की शुरुआत कर दी है. ट्रंप पहले ही जैंडर, नागरिक्ता और प्रवासी कानून बदलने के लिए कदम उठा चुके हैं.

ट्रंप को तीसरी बार सत्ता देने के पीछे तर्क

ओगल्स ने अपने बयान में कहा, “यह जरूरी है कि हम राष्ट्रपति ट्रंप को जो बाइडेन प्रशासन के समय खराब हुए अमेरिकी तंत्र को सही करने के लिए आवश्यक हर संसाधन प्रदान करें.” ओगल्स ने कहा कि ट्रंप गणतंत्र को बहाल करने और हमारे देश को बचाने के लिए समर्पित हैं और हमें विधायकों और राज्यों के रूप में, उनका समर्थन करने के लिए अपनी शक्ति में सब कुछ करना चाहिए.

ओगल्स रिपब्लिकन पार्टी के एक कट्टरपंथी रूढ़िवादी सांसद है, जो सदन में अपना दूसरा कार्यकाल पूरा कर रहे है. प्रस्ताव पेश करते हुए ओगल्स ने कहा, “मैं राष्ट्रपति के कार्यकाल पर 22वें संशोधन द्वारा लगाई गई सीमाओं को संशोधित करने के लिए संविधान में संशोधन का प्रस्ताव पेश कर रहा हूं.” हालांकि इसको लेकर व्हाइट हाउस की कोई अधिकारिक टिप्पणी सामने नहीं आई है.

Advertisements