Vayam Bharat

इटावा: साइकिल चोर गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद की 6 चोरी की साइकिलें

 

Advertisement

इटावा: बकेवर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक साइकिल चोर को गिरफ्तार किया है.पुलिस ने चोर के कब्जे से छह चोरी की गई साइकिलें भी बरामद की हैं.यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशन में थाना सैफई पुलिस द्वारा की गई थी.

जनपद में अपराध और आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान थाना सैफई पुलिस को एक सूचना मिली थी .इस सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुकदमा संख्या 09/2025 धारा 303(2) बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्त रवि पुत्र सुरेन्द्र सिंह शाक्य को 06 अदद साइकिल सहित गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तार किए गए अभियुक्त का नाम रवि पुत्र सुरेन्द्र सिंह शाक्य है और वह ग्राम लछवाई, थाना सैफई का रहने वाला है। उसकी उम्र 29 वर्ष है.पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से छह चोरी की गई साइकिलें बरामद की हैं.यह कार्रवाई थाना बकेवर के प्रभारी निरीक्षक श्री राकेश कुमार शर्मा मय टीम द्वारा की गई थी.

पुलिस की सफलता
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशन में चलाए जा रहे इस अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में दहशत फैल गई है और लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है.

Advertisements