Left Banner
Right Banner

जसवंतनगर में दर्दनाक हादसा: डंपर की टक्कर से पति की मौत, पत्नी की हालत नाजुक

जसवंतनगर: थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगला रामफल के पास गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में पति-पत्नी को अज्ञात डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में पति की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर हालत में सैफई अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, नगला रामफल निवासी संदीप (31) पुत्र अगम बाबू, जो विद्युत विभाग में एसएसओ पद पर कार्यरत थे, गुरुवार सुबह करीब 6 बजे अपनी पत्नी पूजा के साथ टहलने के लिए निकले थे. जब वे गांव से लगभग 300 मीटर दूर सरायभूपत और नगला रामफल के बीच पहुंचे, तभी पीछे से तेज गति से आ रहे एक अज्ञात डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी.

हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों और परिजनों ने तुरंत दोनों को निजी वाहन से सैफई विश्वविद्यालय के इमरजेंसी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान संदीप की मौत हो गई. वहीं, पत्नी पूजा की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है और डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है.

परिजनों में मचा कोहराम संदीप की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिवार के लोग गहरे सदमे में हैं और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. बताया गया कि संदीप के परिवार में उनकी पत्नी और 6 वर्षीय पुत्र है, जो अब अनाथ हो गया है. संदीप की असामयिक मृत्यु से परिवार के साथ-साथ पूरे गांव में शोक की लहर है.

Advertisements
Advertisement