मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में पुलिस ने एक अंधे कत्ल का खुलासा किया है. पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसका प्रेमी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गांगीवाड़ा की कुलबेहरा नदी में संदिग्ध अवस्था में एक युवक का शव मिलने के मामले में यह कार्रवाई की गई है.
दरअसल, 20 जनवरी देहात थाना पुलिस को सूचना मिली कि गांगीवाड़ा के पास कुलबहरा नदी के पुल के नीचे पानी में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़ी है. उसके नजदीक मोटरसाइकिल भी पड़ी हुई है. सूचना मिलने तुरंत बाद पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो वहां मौके पर मौजूद खूनाझिर खुर्द निवासी विनीता ने मृतक की पहचान अपने पति केवल सल्लाम रूप में की. पुलिस ने मर्ग कायम जांच शुरू की.
घटना शुरुआती तौर पर एक्सीडेंट प्रतीत हो रही थी. शव का पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम कराया गया. रिपोर्ट में गला दबाकर दम घुटने और सिर में गंभीर चोट के कारण मृत्यु होना पाया. शॉर्ट पीएम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की.
एसपी अजय पांडे के निर्देशन में अज्ञात आरोपियों की धरपकड़ के लिए देहात थाना प्रभारी गोविंद सिंह राजपूत ने एक टीम गठित की. मृतक केवल सल्लाम के मोबाइल नंबर की जांच और मृतक के पिता व भाई से पूछताछ की गई. साथ ही घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. इस आधार पर पता चला कि मृतक केवल सल्लाम की पत्नी विनीता के मनीष साहू के बीच प्रेम संबंध थे.
प्रेम संबंध की जानकारी लगने पर केवल अपनी पत्नी विनीता से विवाद करता था. इसी वजह से पत्नी विनीता सल्लाम के कहने पर प्रेमी मनीष साहू ने साजिश रची. इसके तहत 18 जनवरी को शराब पिलाकर सल्लाम को कुलबहरा नदी के पास ले जाया गया और गमछे से गला दबाकर उसके सिर पर पत्थर पटक हत्या कर दी गई. घटना को एक्सीडेंट का रूप देने के लिए मृतक के शव के पास मोटरसाइकिल को भी नदी में फेंक दिया गया. पुलिस ने मृतक केवल सल्लाम की आरोपी पत्नी विनीता सल्लाम, प्रेमी मनीष साहू, मनीष के सहयोगी विकास साहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.