राजनांदगांव : आज सुबह राजनांदगांव के चिखली पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तिलई के पास एक बस पेड़ से जा टकराई. यात्री बस राजनांदगांव से घुमका की ओर जा रही थी जिसमें बड़ी संख्या में यात्री सवार थे. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में 10 से अधिक यात्री जिसमे महिला पुरुष और बच्चे शामिल हैं घायल हुए हैं. जिनका इलाज राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.
वही दुर्घटना की जानकारी लगते ही मौके पर राजनांदगांव सीएसपी पुष्पेंद्र नायक पुलिस अमले के साथ पहुंचे है. हालांकि अभी दुर्घटना का कारण ज्ञात नहीं हो पाया है. अच्छी खबर यह है की दुर्घटना में किसी भी यात्री की जान जाने की खबर निकालकर अब तक सामने नहीं आई है.
यातायात जागरूकता अभियान लगातार जिले भर में चलाया जा रहा है तो वही दूसरी ओर इस तरह की दुर्घटना का घटित होना कहीं ना कहीं अपने आप में कई प्रश्न खड़े करता है. ऐसे में यह जांच के बाद ही निकल कर सामने आएगा कि इस दुर्घटना के पीछे क्या कारण था.