Left Banner
Right Banner

UP: राहुल गांधी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, ‘इंडियन स्टेट’ वाले बयान पर कोर्ट पहुंचा शख्स

कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान इंडियन स्टेट को लेकर दिए उनके बयान के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग करते हुए हिंदू शक्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिमरन गुप्ता ने चंदौसी (सम्भल) की विशेष एमपी-एमएलए अदालत में याचिका दायर की है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक यह मामला राहुल गांधी के उस बयान से जुड़ा है, जो उन्होंने 15 जनवरी को दिल्ली में कांग्रेस के नए मुख्यालय के उद्घाटन के दौरान दिया था. अपने भाषण में राहुल गांधी ने कहा था, ‘हम भाजपा, आरएसएस ही नहीं ‘इंडियन स्टेट’ से भी लड़ रहे हैं.’

राहुल गांधी के बयान के खिलाफ कोर्ट पहुंचा शख्स

याचिकाकर्ता सिमरन गुप्ता ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी का यह बयान भारतीय नागरिकों और देश के लोकतंत्र का अपमान है. उन्होंने कहा, ‘इस टिप्पणी से भारत की एकता और अखंडता को खतरा है, यह देश के नागरिकों का मजाक उड़ाने जैसा है.’

गुप्ता ने बताया कि उन्होंने इस बयान को लेकर 18 जनवरी को संभल के जिला मजिस्ट्रेट और उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखा था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने कोर्ट का रुख किया और शिकायत दर्ज कराने के लिए याचिका दी.

गुप्ता के वकील सचिन गोयल ने बताया कि यह मामला विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट में एसीजेएम आदित्य सिंह के समक्ष धारा 173(4) बीएनएसएस एक्ट के तहत दाखिल किया गया है. उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी का बयान भारतीय लोकतंत्र और संविधान के प्रति अनादर को दर्शाता है और यह देश की एकता और अखंडता के खिलाफ है. इस तरह के बयान राष्ट्रीय हित के खिलाफ हैं.’

असम में भी FIR

वकील ने दावा किया कि अदालत ने इस मामले को स्वीकार कर लिया है और आगे की कार्रवाई के लिए मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि, अगली सुनवाई की तारीख अभी तय नहीं हुई है. बता दें कि इस बयान के बाद राहुल गांधी विपक्षी दलों के भी निशाने पर हैं. बता दें कि इस बयान को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ असम में पहले से ही एक एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है.

Advertisements
Advertisement