सोनभद्र: ओबरा थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना में एक अज्ञात युवती का शव मिला है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार, युवती की लाश सेक्टर 10 से ओबरा गांव जाने वाले मार्ग पर पड़ी मिली.
Advertisement
अनुमान है कि युवती की उम्र करीब 24 साल होगी। पुलिस के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने बताया कि युवती पिछले कुछ दिनों से इलाके में घूम रही थी और शराब के नशे में थी. उसके हाथ पर ‘माला सुदामा’ लिखा हुआ था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह और ओबरा क्षेत्राधिकारी हर्ष पांडेय समेत स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस गांव वालों से पूछताछ कर युवती की पहचान करने की कोशिश कर रही है.
Advertisements