Uttar Pradesh: अमेठी स्वाट टीम और सर्विलांस सेल ने जिले के अलग-अलग इलाकों से गए हुए 60 कीमती मोबाइल फोन को बरामद किया है। बरामद मोबाइल फोन की कीमत करीब 9 लाख रुपए है।आज एसपी ऑफिस सभागार में एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने सभी मोबाइल स्वामियों को उनके मोबाइलों को सौपा। अपने गायब हुए मोबाइलों को पाकर मोबाइल स्वामियों के चेहरे पर खुशी झलक पड़ी.मोबाइल स्वामियों ने अमेठी पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया है.
दरअसल जिले के अलग-अलग इलाकों से बड़ी मात्रा में मोबाइल गायब हुए थे, मोबाइल गायब होने के बाद पीड़ितों ने शिकायत दर्ज करवाई थी. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस मोबाइलों को बरामद करने में जुट गए. जिले की सर्विलांस सेल और स्वाट टीम ने प्रदेश समेत कई अन्य प्रदेशों से 60 गायब मोबाइल फोन को बरामद किया.पुलिस द्वारा बरामद किए गए मोबाइल की कीमत 9 लाख रुपए है. आज एसपी आफिस सभागार में एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने सभी मोबाइल स्वामियों को उनके मोबाइल को सौंपा. अपने गायब हुए कीमती मोबाइल फोन को पाकर मोबाइल स्वामियों के चेहरे पर।मुस्कान छा गई और उन्होंने अमेठी पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया है.
एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने कहा कि सर्विलांस सेल और स्वाट टीम द्वारा 60 मोबाइल फोन को बरामद किया गया है. सभी मोबाइल को उनके मालिको को सौंप दिया गया है. पुलिस टीम को उत्त्साहवर्धन ले लिए 10 हजार रुपए का इनाम दिया गया है.