Vayam Bharat

चलती कार में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान

बिलासपुर के रायपुर रोड पर एक चलती कार में अचानक आग लग गई. आग लगने के बाद कार सवार ने तत्काल उतर कर अपनी जान बचाई. आगजनी में कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है. फिलहाल, सूचना के बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया.

Advertisement

दरअसल, रायपुर बिलासपुर मुख्य हाईवे पर रायपुर की तरफ जा रही कार क्रमांक CG10BH2945 हाईकोर्ट रोड के पास पहुंची थी. तभी अचानक उसमे आग लग गई. आग की लपटे तेज गति से बढ़ने लगी. इसपर कार में सवार लोग तत्काल गाड़ी से उतरकर अपनी जान बचाई। फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी. दमकल के पहुंचने तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई. फिलहाल, अभी तक आग के कारणों का पता नहीं चला है.

Advertisements