Vayam Bharat

Bahraich News: जलगांव में हुए ट्रेन हादसे में दो युवकों की मौत, गांव में पसरा मातम..

मुंबई के जलगांव के पचोरा रेलवे स्टेशन के पास पुष्पक ट्रेन में आग लगने की अफवाह की घटना में जिले के दो युवकों की इलाज के दौरान मौत हो गई. एक बौंडी व दूसरा नबाबगंज क्षेत्र का निवासी है. बौंडी निवासी युवक की लाश परिवारीजन लेने रवाना हो चुके हैं.

Advertisement

ट्रेन हादसे में बौंड़ी थाने के कंदौंसा गांव निवासी 28 वर्षीय बाबू खां पुत्र मोहम्मद शफीक बड़े भाई के साथ मुंबई जा रहे थे. रास्ते में हुए ट्रेन हादसे में वह घायल हो गए थे. उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. इसकी सूचना गांव में बुधवार को पहुंची. वहीं, नबावगंज थाना क्षेत्र निवासी इमितियाज अली (34) निवासी गंगापुर गुलहरिया थाना नबाबगंज भी इसी हादसे में घायल हुए थे. जिनकी भी मौत इलाज के दौरान हो चुकी है. अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा ने बौंडी क्षेत्र के युवक के मौत की पुष्टि की है, जबकि नबाबगंज थाना प्रभारी शीला यादव ने बताया की इमितियाज के घायल होने की सूचना सुबह आई थी, लेकिन किसी ने उनके परिवारीजनों को मौत होने की सूचना दी है.

ट्रेन हादसे में उनकी मौत हो गई. घर पर मां खातून बेगम व तीन भाई थे. दो भाई सऊदी अरब में मजदूरी कर रहे है जबकि बाबू अपने बड़े भाई कदीर के साथ बुधवार सुबह मुंबई जाने को निकला था. आर्थिक रूप से इस परिवार की हालत काफी दयनीय है. केवल तीन बीघा कृषि भूमि है जो इस परिवार की आजीविका चलाने में नाकाफी थी. बाबू खां अविवाहित था. उसकी शादी को लेकर बातचीत चल रही थी। परिजनों को क्या पता था कि परिवार की आजीविका में मददगार बने इस युवक की अचानक रेल हादसे में मौत हो जाएगी. पूरा परिवार सदमे में है. गांव में मातम पसर गया है.

Advertisements