Left Banner
Right Banner

धमतरी: शहर में खप रहा महंगा नशा हीरोइन, कोतवाली पुलिस ने नशे के एक सौदागर को किया गिरफ्तार

धमतरी: जिले में लागातार नशे का अवैध कारोबार बढ़ते जा रहा है. जिसके चलते बड़ी संख्या में युवा पीढ़ी इसके गिरफ्त में आ गए है. युवाओ द्वारा किये जा रहे नशे के चलते हत्या जैसे कई वारदात को अंजाम दिया गया है. चरस, अफीम, हीरोइन जैसे महंगे नशे की बिक्री भी शहर में होने लगी है. ऐसा एक मामला धमतरी शहर से प्रकाश में आया है, जहा एक युवक नशे का सौदागर बन ग्राहक तलाश रहा था. जिसे कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल दिया है.

 

कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक रिसाईपारा मस्जिद के पास हेरोईन (चिट्टा) रखकर बिक्री हेतु ग्राहक तलाश कर रहा है. सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुचीं और एक युवक को पकड़ा, जिसका नाम पता पूछने और तलाशी लेने पर आरोपी तौहिद अली निवासी रिसाईपारा के पास से 7 नग हेरोईन (चिट्टा) बरामद किया गया. वही पकड़े गए आरोपी से पूछताछ में बताया कि एक व्यक्ति उसे हेरोईन (चिट्टा) पीने एवं बेचने के लिए उपलब्ध कराता था, उसके मोबाईल नंबर के वाट्सएप कॉल करके हेरोईन (चिट्टा) मंगवाता था.

 

उसने आज से दो दिन पूर्व धमतरी में रत्नाबांधा शराब दुकान के पास व्हाटसअप के माध्यम से बुलाकर 7 नग झिल्ली में अलग अलग बंधा हुआ हेरोईन बिक्री के लिए दिया था. बरहाल कोतवाली पुलिस ने आरोपी से 7 नग हेरोईन वजन लगभग 1 ग्राम, मोबाइल, बिक्री रकम सहित अन्य सामान जब्त किया है। वही नशे करने वाली वस्तु हीरोइन लाकर उपलब्ध कराने वाले अन्य आरोपी की पता तलाश किया जा रहा है.

Advertisements
Advertisement