अमेठी: उत्तर प्रदेश दिवस पर वॉलीबाल प्रतियोगिता आयोजित, विजेताओं को किया गया पुरस्कार प्रदान

अमेठी: जिला युवा कल्याण अधिकारी काशीनाथ ने बताया कि उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर आज 24 जनवरी 2025 को युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग द्वारा ग्रामीण मिनी स्टेडियम घोरहा, भादर में वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें विकास खण्ड भेटुआ व अमेठी से 01-01 टीम तथा विकास खण्ड भादर से 05 टीम इस प्रकार कुल 07 टीमों द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया.

Advertisement

इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी भादर अपूर्वा यादव की देखरेख में एवं रेफरी कार्य विनोद सिंह तथा राम चन्दर सिंह द्वारा किया गया.

 

इस अवसर पर उक्त खेल प्रतियोगिता में जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी काशीनाथ व ग्राम प्रधान इन्द्र बहादुर सिंह द्वारा विजेता विकास खण्ड-भेटुआ की भीमी टीम व उपविजेता विकास खण्ड भादर की घोरहा टीम को पुरस्कार वितरण किया गया.

Advertisements