Vayam Bharat

Uttar Pradesh: सहारनपुर दूल्हे ने अपनी शादी खुद संपन्न कराई, मंत्र पढ़कर दुल्हन संग लिए सात फेरे, हैरान रह गए पंडित जी

Uttar Pradesh: सहारनपुर तहसील रामपुर मनिहारान क्षेत्र के एक युवक की खुद की शादी में मंत्र पढ़ने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जो चर्चा का विषय बनी है.

Advertisement

दरअसल रामपुर मनिहारान के विवेक कुमार की बरात हरिद्वार गई थी. वहां विवेक ने कहा कि, वह अपने विवाह के संस्कार खुद ही संपन्न कराएगा. इस शादी का वीडियो वायरल हो रहा है, विवाह जैसे पवित्र बंधन में बंधने के दौरान एक दूल्हे ने अपनी शादी में खुद ही मंत्र पढ़कर सभी को चौंका दिया. दूल्हे ने अपनी शादी की समस्त धार्मिक क्रियाएं खुद ही संपन्न कराईं. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, आपको बता दे कि रामपुर मनिहारान के मोहल्ला कायस्थान निवासी प्रवीण कुमार के बेटे विवेक कुमार की बारात जनपद हरिद्वार के रहने वाले अनिल कुमार के यहां गांव कुंजा बहादुरपुर गई थी. बरात की आवभगत के बाद दूल्हा-दुल्हन ने स्टेज पर एक दूसरे को वरमाला पहनाई. जब दूल्हा-दुल्हन फेरे लेने के लिए हवन के सामने बैठे तो दूल्हे ने कहा कि वह अपने विवाह के संस्कार खुद ही संपन्न कराएगा, मंत्र आदि भी खुद ही पढ़ेगा. यह बात सुनकर सभी लोग अचंभित रह गए. दूल्हे ने कहा कि उसे मंत्र आते हैं. इसके बाद दूल्हे विवेक ने खुद मंत्र पढ़ते हुए अपनी शादी संपन्न कराई.

गांव में यह शादी चर्चा का विषय बनी हुई है, विवेक पहले समाचार पत्र बांटने का काम करता था. अब वह गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय से बीफार्मा कर रहा है, विवेक ने बताया कि उसकी धार्मिक कर्मकांड में गहरी आस्था है. इसके चलते ही उसने वैदिक मंत्रों को सीखा है.

Advertisements