Left Banner
Right Banner

Madhya Pradesh: नहीं रहा खाकी का ख़ौफ, टीआई के पड़ोसी के यहां दिनदहाड़े हुई चोरी…

Madhya Pradesh: उमरिया जिले की पाली क्षेत्र अंतर्गत एक हैरान का देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर थाना प्रभारी के पड़ोसी के यहां ही उन्होंने चोरी कर ली. जिसने भी सुना वह दंग रह गया थाना प्रभारी के पड़ोसी के यहां चोरी होने के बाद लोगों में अब डर बन गया है.

लोगों का यहां तक कहना है कि, जब थाना प्रभारी के पड़ोसी ही सुरक्षित नहीं है तो हमारा क्या हाल होगा. सुरक्षा बिल्कुल पाली में खत्म हो चुकी है लोगों को अब पुलिस से भरोसा उठने लगा है. चोरों की हौसले लगातार बुलंद हो रहे हैं और इस प्रकार की कार्यवाही को देखकर सभी लोग हैरान हैं.

दरअसल यह पूरा मामला बीते दिन में दोपहर 3:00 का है जहां पर सादिक अहमद रिजवी स्क्रीन मैनेजर पाली खदान के यहां चोरी हुई है.Quter no C /8 बाबू लाइन में स्थित पाली खान के असिस्टेंट मैनेजर रिज़वी के घर ही दिन दहाड़े ताला तोड़ के चोरी हुई जिसमें करीब 1.5 के जेवर ,50 हजार नगद और कुछ कीमती समान दिन दहाड़े चोरी हुई है. कमाल की बात की बाबू लाइन में जिस स्थान में चोरी हुई उस बंगले के करीब थाना प्रभारी का ही बंगला है.

हालांकि इस पूरे मामले में थाना प्रभारी का अभी बयान सामने नहीं आया है और ना ही किसी भी प्रकार की अभी तक चोर पकड़ने के लिए कुछ बातें कही जा रही हैं.

Advertisements
Advertisement