Left Banner
Right Banner

इटावा पुलिस को मिली बड़ी सफलता : गौवंश तस्करी के फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इटावा : पुलिस ने गौवंश तस्करी के एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस के मुताबिक, थाना पछायगांव क्षेत्र में गश्त के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने एक अभियान चलाकर महफूज नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया.

महफूज पर गोवध निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कई मामले दर्ज हैं. वह काफी समय से पुलिस को चकमा दे रहा था, लेकिन पुलिस की लगातार छानबीन के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. महफूज रामपुर का रहने वाला है.

इस गिरफ्तारी को पुलिस ने अपराध और अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता बताया है. पुलिस ने अभियुक्त को जेल भेज दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए पुलिस टीम को बधाई दी है.

यह गिरफ्तारी क्षेत्र में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की प्रतिबद्धता को दर्शाती है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि वह अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करती रहेगी.

Advertisements
Advertisement