राजस्थान के जोधपुर में 2 हिंदू युवतियों और मुस्लिम युवकों की ओर से शादी के लिए मजिस्ट्रेट के समक्ष आवेदन करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. आवेदन के सार्वजनिक होते ही हिंदू संगठनों ने इसे लव जिहाद करार देते हुए इन शादियों को रोकने की मांग की है. इस मामले में एक लड़की के पिता ने मामला भी दर्ज करवाया है.
आवेदन पत्र के मुताबिक पहले मामले में एक 36 वर्षीय मुस्लिम टैक्सी ड्राइवर और 29 साल की हिंदू युवती शादी करना चाहते हैं. दोनों ने जोधपुर के अपर मजिस्ट्रेट प्रभारी अधिकारी को शादी के लिए आवेदन किया है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
वहीं, दूसरे मामले में प्राइवेट नौकरी करने वाला मुस्लिम लड़का और 20 साल की हिंदू लड़की शादी करना चाहते हैं, दोनों ने अपर मजिस्ट्रेट जोधपुर प्रभारी अधिकारी को शादी के लिए आवेदन किया है.
इन दोनों जोड़ों की शादी के लिए जारी लोकसूचना में कहा गया है कि दोनों शादियों के लिए अगर किसी को किसी तरह की आपत्ति है, तो स्वयं कार्यालय पहुंचकर या डाक के जरिए लिखित में आपत्ति दर्ज करवा सकता है. इस आपत्ति के लिए 30 दिन का समय दिया गया है.
दोनों जोड़ों की शादियों को लेकर किए गए आवेदन जब सार्वजनिक रूप से वायरल हो गए तो विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने इस पर आपत्ति जताई है. हिंदू संगठनों ने हिंदू लड़कियों के परिवार से संपर्क किया और उनकी सहमति के बिना शादी की प्रक्रिया रोकने की मांग की है. संगठनों ने इसे लव जिहाद बताया है और हिंदू लड़कियों के परिजनों को कानूनी कार्रवाई का सहारा लेने की सलाह दी है. इसके बाद एक हिन्दू लड़की के पिता ने FIR भी दर्ज करवा दी है.